केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर सियासत तेज
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :केंद्रीय कर्मचारियों के हितों पर सियासत तेज हो गई है। केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के मूल वेतन में 113 फीसद महंगाई भत्ता शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर दिल्ली कांग्रेस द्वारा जंतर-मंतर पर विरोध सभा का आयोजन किया गया। विरोध सभा में केंद्रीय कर्मचारी संगठनों ने भी भाग लिया।
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली राजग सरकार ने हमेशा केंद्रीय कर्मचारियों के हितों के खिलाफ काम किया है। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार न सिर्फ छठे वेतन आयोग को बनाने में असफल रही थी, बल्कि उनके महंगाई भत्ते को भी कम करने की कोशिशें की थीं जो सिर्फ 1 या 2 प्रतिशत था। इसी तरह नए कर्मचारियों के लिए पेंशन को भी खत्म कर दिया गया था।
Click for continue »