
सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट अगले महीने
भाषा| Aug 25, 2015, नई दिल्ली
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतनमान में समीक्षा के लिए गठित सातवां वेतन आयोग अपनी रिपोर्ट सितंबर के अंत तक दे देगा। आयोग के चेयरमैन न्यायमूर्ति ए के माथुर ने सोमवार को यह जानकारी दी। यूपीए सरकार ने केंद्र सरकार के करीब 48 लाख कर्मचारियों तथा 55 लाख पेंशनभोगियों के पारितोषिक में संशोधन के लिए फरवरी 2014 में वेतन आयोग का गठन किया था। आयोग को अपनी रिपोर्ट अगस्त के अंत तक देनी थी।
Click for continue »